रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से 45 वर्षीय युवक की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हुई मौत।
रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट
Gonda: नवाबगंज (गोंडा) रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से 45 वर्षीय युवक की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हुई मौत। पुलिस नें शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेजा। थाना क्षेत्र के दुल्लापुर गांव के ऊंचे पुरवा मजरा निवासी बाबूलाल निषाद उम्र करीब 45 वर्ष पुत्र राजाराम बुधवार की सुबह करीब सात बजे दुल्लापुर प्राथमिक विद्यालय के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय अयोध्या से मनकापुर की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों नें गंभीर हालत में उसे अयोध्या के श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर नें अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक के पत्नी की बीते 26 मई को बीमारी से मौत हो गई थी।जिसकी बुधवार को तेरहवीं थी। मृतक के चार लड़की एक लड़का है। जिसमें बड़ी लड़की खुशबू की शादी हो चुकी है। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय नें बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया गया है।