Gonda: गोण्डा जिले के कौड़िया थानाक्षेत्र के अन्तर्गत चौकी प्रभारी दुबहा बाजार पुलिस ने शुक्रवार देर रात गूलर की 25 बोटा लकड़ी पकड़ा है। पुलिस ने वन संरक्षण एवं ट्रांजिट परमिट रूल अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज कर वाहन व लकड़ी सीज कर दिया है।
बताया जाता है कि कौडिया थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी दुबहा बाजार में तैनात उप निरीक्षक बृजेश कुमार अपने हमराही के साथ रात में गश्त कर रहे थे। तभी कोचवा आर्यनगर की तरफ से एक ट्रैक्टर ट्राली आती दिखी। जिस पर गूलर की लकड़ी लदी हुई थी । जिसे रोकने पर ट्रैक्टर पर बैठा एक व्यक्ति भगाने का प्रयास किया। जिस पर उसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया । पूछने पर उसने अपना नाम महफूज रहमान पुत्र खलील अहमद निवासी अहियाचेत गुलाम टेट्रा व दूसरा सलाहुद्दीन पुत्र मोहम्मद उमर निवासी राघवराम पूरवा कटक थाना कौड़ियां का बताया। लकड़ी का कागज मांगने पर नहीं दिखा सका। प्रभारी निरीक्षक थाना कौड़िया संदीप सिंह ने बताया कि बिना परमिट के लकड़ी काट कर ले जा रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर वाहन व लकड़ी सीज करते हुए जांच व पड़ताल की जा रही है। इसमें कांस्टेबल प्रभाकर पांडेय, इंद्र कुमार यादव रहे।