रोड बेज बस ने बाइक सवार को सामने से मारी टक्कर तीन की मौत
रोड बेज बस ने बाइक सवार को सामने से मारी टक्कर तीन की मौत
Gonda News: गोण्डा। बलराम पुर मार्ग स्थित पड़री कृपाल ग्राम के पास मंगलवार की देर शाम को बलराम पुर से गोण्डा आ रही रोड बेज बस ने सामने से एक बाइक पर सवार तीनो युवको को टक्कर मार दिया गया। जिस में तीनों युवकों को मरणासन्न हालत में जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सक ने दोनो युवको देखने के बाद मृत्यु घोषित कर दिया। एक युवक की थोड़ी देर इलाज चलने के बाद मृत्यु हो गई। घटना से कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार इटिया थोक थाना क्षेत्र के अनेगी गांव के निवासी 28 वर्षीय ननके पुत्र हरि प्रसाद , 30 वर्षीय राजेश पुत्र माधव राज 32 वर्षिय ब्रजेश पुत्र राम सहाय निवासी खजुहा तीनो युवक एक बाइक पर सवार होकर मंगलवार के दिन गोण्डा बाजार आये थे।बाजार से सामने खरीद कर वापस घर जा रहे थे। बलरामपुर पुर से गोण्डा की तरफ आ रही रोड बेज बस ने सामने से टक्कर मार दिया। जिस से तीनों वही सड़क पर गिर गये। घटना स्थल पर तमाम लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगो ने 108 नम्बर एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुचाया। लाते समय ननके और राजेश की मौत हो गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक शिव राज सिंह जिला अस्पताल पहुँचे और घटना की जानकारी लिया। तीनो शवों को पोस्टमार्टम भेजवाया।
मंगलवार रहा दुर्घना का दिन, छह लोगों की हुई मौत, दो की डूबने से तीन की सड़क दुघर्टना में मौत, एक महिला की करंट से हुई मौत।