गोंडा
Trending
दो गौतस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
दो गौतस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Gonda News: गोंडा। पुलिस ने दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। थाना तरबगंज के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाकर गिरफ्तारी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक सोम प्रताप सिंह व विजय बहादुर सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे। उसी बीच सूत्रों से सूचना मिली की गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के दो वांछित अपराधी कहीं जाने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। और आरोपी नान बाबू उर्फ स्वामीनाथ निवासी नारायणपुर असई पुरवाव सद्दाम निवासी रंगधार पुरवा को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया है।