गोंडा में सपा नेता को सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो एडिट कर अभद्र गाने पर वीडियो बनाकर फेसबुक पर डालना महंगा पड़ गया। नवाबगंज पुलिस ने सीएम योगी की फोटो एडिट कर अभद्र फोटो पर वीडियो बनाकर फेसबुक पर डालने वाले आरोपी सपा नेता को गिरफ्तार कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
तुलसीपुर माझा गांव के रहने वाले दिनेश यादव मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष है और बीते 2 दिन पहले इन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट पर एक एडिटेड वीडियो शेयर किया था। दिनेश यादव ने उस वीडियो को डिलीट कर दिया था। इसके बावजूद भी नवाबगंज पुलिस ने दिनेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। नवाबगंज पुलिस ने दिनेश यादव के खिलाफ धारा 501,505(2) व 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आज जेल भेज दिया है।
दिनेश यादव ने वीडियो पोस्ट करने के 5 मिनट के अंदर ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो को डिलीट कर दिया था और उन्होंने माना था कि बच्चे ने गलती से फेसबुक पर शेयर कर दिया, लेकिन उसके बावजूद भी नवाबगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया औऱ तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।