गोंडा के पृथ्वीनाथ मंदिर में रात एक बजे से जलाभिषेक को लगी भक्तों की भीड़
गोंडा के पृथ्वीनाथ मंदिर में रात एक बजे से जलाभिषेक को लगी भक्तों की भीड़
गोंडा जिले को पौराणिक एवं ऐतिहासिक पृथ्वीनाथ भीमेश्वर महादेव मन्दिर पर अधिमास के दूसरे सोमवार को बूंदाबांदी के बीच अपार भीड़ उमड़ पड़ी। तीसरे पहर से शुरू हुआ जलाभिषेक, पूजन अर्चन, व दान अनुष्ठान पूरे दिन चलता रहा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रही। मेला प्रशासन की ओर से पार्किंग स्थल न होने से लोग जाम में जूझते रहे। मंदिर का कपाट भोर में खुलते ही श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया, जलाभिषेक के लिए होड़ लग गई। मण्डल के विभिन्न जनपदों सहित अन्य जिलों के महिला व पुरूष श्रद्धालु जुट गए। मंदिर परिसर व गर्भगृह हर-हर महादेव, बम-बम भोले नमः शिवाय बम बम बोले हर हर भोले से गुंजायमान हो गया। मंदिर के मुख्यद्वार से महिलाओं व पुरुषों की चार कतारें करीब 300 मीटर तक लग गईं।भक्तों ने गंगाजल, दूध, बेलपत्र, समी, भांग, धतूर, पुष्प, माला के साथ जलाभिषेक कर मनवांछित फल की कामना की। श्रद्धालुओं को मंदिर पहुँचने में कोई असुविधा न हो पुलिस ने मंदिर जाने वाले सभी मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग कर मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया था। मुख्य मार्ग खरगूपुर से आने वाले श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए बैरिकेडिंग पर प्रभारी निरीक्षक ने खुद कमान संभाल रखी थी। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी व मेला प्रभारी चन्द्र भूषण पांडेय ने बताया कि श्रद्धालुओं का आना रात 1 बजे से शुरू हो गया। भीड़ ज्यादा होने की आशंका जताई जा रही थी ऐसे में पर्याप्त पुलिस बल की मांग की गई। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए स्थानीय पुलिस के अतिरिक्त अन्य थानों की पुलिस व पीएसी बल तैनात रहे।