शराब के नशे में हाथ में तिरंगा लेकर युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा
शराब के नशे में हाथ में तिरंगा लेकर युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा
वाबगंज (गोंडा) शराब के नशे में हाथ में तिरंगा लेकर युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा। स्थानीय लोगों तथा परिजनों नें उसे टावर से नीचे उतराने का काफी प्रयास किया लेकिन युवक टावर पर झंडा बांध कर नीचे उतरा।
क्षेत्र के लव्वाबीरपुर गांव में स्थित एक मोबाइल के टावर पर पंद्रह अगस्त की सुबह गांव के बेचने शराब के के नशे में धुत होकर हाथ में तिरंगा लेकर टावर पर चढ़ गया। उसके टावर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही परिजन सहित गांव के लोग इकट्ठा हो गए।मौके पर पहुंची युवक की मां ने उससे नीचे उतरने की काफी मिन्नतें की लेकिन वह टावर पर सबसे ऊपर जा कर बैठ गया। गांव वालों के काफी समझाने के बाद करीब एक घंटे के बाद वह टावर पर तिंरगा बांध कर नीचे उतरा। गांव वालों ने बताया कि टावर पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही से युवक युवक टावर पर चढ़ गया था।अगर कर्मचारी मौके पर मौजूद रहते तो वह टावर पर नहीं चढ़ पाता।प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि गांव के किसी युवक का नशे में टावर पर चढ़ने की सूचना मिली है।जो गांव वालों के द्वारा नीचे उतार लिया गया है।