गोंडा में अंबेडकर प्रतिमा पर किसी ने फेंका कीचड़, मौके पर पहुंचे अधिकारी
गोंडा में अंबेडकर प्रतिमा पर किसी ने फेंका कीचड़, मौके पर पहुंचे अधिकारी
यूपी के गोंडा जिले के गांव भदुवा तरहर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगी है। अंबेडकर जयंती के अवसर पर यहां कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। अंबेडकर प्रतिमा पर कीचड़ लगा था। प्रतिमा पर कीचड़ फेक जाने की खबर जंगल में आज की तरह फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। देश के संविधान निर्माता के प्रतिमा पर कीचड़ की खबर मिलते ही डायल 112 पुलिस ने इसकी सूचना अधिकारियों को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि कल नाग पंचमी का त्यौहार था। चौराहे पर बच्चे गुड़िया पीटने आए थे। इसी दौरान बच्चों में आपसी विवाद होने लगा। विवाद के बाद बच्चों ने एक दूसरे पर कीचड़ फेंका। बच्चों की इस लड़ाई में कुछ कीचड़ अंबेडकर प्रतिमा और मंदिर पर भी पड़ा। हालांकि पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मौके पर पहुंचकर तत्काल उसे साफ कराया।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि थाना कोतवाली देहात के गांव भदुवा तरहर में डायल 112 को सूचना मिली कि उनके गांव में जो बाबा साहब की प्रतिमा लगी थी। उस पर किसी ने कीचड़ फेंक दिया है। इस सूचना पर देहात कोतवाली पुलिस और उच्चाधिकारियों ने तत्काल मौके का निरीक्षण किया। जांच के दौरान पाया गया कि कल नाग पंचमी का त्यौहार था। चौराहे पर बच्चे गुड़िया पीटने आए थे। किसी बात को लेकर बच्चों में विवाद हो गया। उन लोगों ने एक दूसरे पर कीचड़ फेंका यही कीचड़ बाबा साहब की प्रतिमा पर भी लग गया। ग्रामीणों के सहयोग से बाबा साहब की प्रतिमा को साफ कर दिया गया। उसमें कोई टूटा फूटा नहीं है। वहां पर पुलिस तैनात कर दी गई है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। इस प्रकरण में जांच की जा रही है, कि अन्य कोई बात और तो नहीं है।