ससुराल जा रहे युवक की बस्ती जिले के परशुराम पुर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर हुई मौत
ससुराल जा रहे युवक की बस्ती जिले के परशुराम पुर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर हुई मौत
नवाबगंज (गोंडा) ससुराल जा रहे युवक की बस्ती जिले के परशुराम पुर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर हुई मौत। परिजनों मचा कोहराम।
थाना क्षेत्र नवाबगंज गिर्द के नवडिहवा निवासी सुरेश उर्फ गुड्डू उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र संतराम रविवार की सुबह घर से बाइक से छपिया में स्थित ससुराल पत्नी तथा बच्चों को लाने के लिए जा रहा था।बस्ती जिले के परशुराम पुर थाना क्षेत्र में नंदनगर चौरी- मसकनवां मार्ग पर स्थित गौशाला के पास सुबह ग्यारह बजे ट्रैक्टर-ट्राली के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो कर सड़क पर गिर गया। स्थानीय लोगों नें जब तक मौके पर पहुंचते युवक की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची परशुराम पुर थाने की पुलिस नें शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया। सुरेश के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक के दो लड़का तीन लड़की है। सबसे बड़ा लड़का ग्यारह साल का तथा सबसे छोटी बेटी चार साल की है।