प्रेमी -प्रेमिका के हत्यारे पिता पुत्र को पुलिस ने भेजा जेल
प्रेमी -प्रेमिका के हत्यारे पिता पुत्र को पुलिस ने भेजा जेल
गोण्डा। थाना धानेपुर क्षेत्र के अन्तर्गत गन्ने के खेत में एक लड़के का शव प्राप्त हुआ था। सूचना पर उच्चाधिकारीगणों द्वारा फील्ड यूनिट व फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने घटना को जल्द से जल्द अनावरण व आरोपी अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष धानेपुर को निर्देशित किया गया था। धानेपुर पुलिस द्वारा आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि मृतक सतीश का मेरी बेटी के साथ प्रेमप्रसंग चल रहा था। रात्रि में सतीश व अपनी बेटी को अपने घर में एक साथ देख लिया था। इसी बात से झुब्ध होकर मैने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी बेटी व सतीश को जान से मार दिया था। सतीश का शव हम लोगो ने गन्ने के खेत में फेंक दिया था। अपनी बेटी को अयोध्या के शमशान घाट में दफना दिया था। पुलिस टीम द्वारा जनपद अयोध्या से मृतका आरती का शव बरामद कर लिया गया ।धाने पुर की पुलिस ने इस मामले में कृपाराम पुत्र शिवराम निवासी और उस के पुत्र राघव मेह नौन थाना धानेपुर को गिरफ्तार कर के जेल भेजा है।