हत्यारे लादेन को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया
हत्यारे लादेन को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया
गोण्डा। कोतवाली देहात क्षेत्र में शाकिब के हत्यारे लादेन को पुलिस ने दौलत पुर ग्राम में रात्रि में एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली से घायल लादेन को इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बीते सोमवार को कोतवाली देहात क्षेत्र के फिरोज पुर ग्राम पंचायत में चहेल्लम का मेला देखने शाकिब पुत्र सलामत निवासी विशु नागा टपरा और तस्लीम पुत्र अलीम पर चाकू से आपसी विवाद को लेकर हमला कर दिया गया था। जिस में इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। शाकिब को चिकित्सक ने देखने के बाद मृत्यु घोषित कर दिया था। तस्लीम का इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर आरोपी अभियुक्त अली हुसैन उर्फ लादेन की गिरफ्तारी के लिए हमारी टीम के अतिरक्त निरीक्षक शिवा नन्द प्रसाद , उप निरीक्षक खुश मोहम्मद, उप निरीक्षक नागेश्वर पटेल, उप निरीक्षक राम आशीष मौर्या ने ग्राम कलन्दर पुर मोड़ मुन्ना भट्टा के के निकट गाड़ा बन्दी की गई। एक व्यक्ति आते हुए दिखाई पड़ा। उस को रोका टोका गया। रोकने पर उस ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया। मुठभेड़ के दौरान उस के दाहिने पैर में गोली लग गई। उस के पास से 12 बोर का तमंचा, एक खोखा जिंदा कारतूत बरामद किया।