गोंडा में कंटीले तार में प्रवाहित करंट से तीन मवेशियों की मौत
Three cattle died due to electric current flowing through barbed wire in Gonda
गोंडा जिले के मनकापुर क्षेत्र में फसल बचाने के लिए लगाए गए कंटीले तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आकर तीन छुट्टा मवेशियों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस व लेखपाल ने मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम कराने के बाद गड्ढा खुदवाकर दफन करवा दिया है। एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
मनकापुर क्षेत्र के ग्राम भिटौरा के मजरा करौंदी के ननके उर्फ नन्हे पुत्र सोमई ने अपनी धान की फसल बचाव के लिए कंटीले तार लगा रखा था। उसमें बिजली के तार लगा रखे थे जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। मंगलवार की आधी रात मवेशियों का झुंड किसान के खेत पर जैसे घुसा वैसे करंट की चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस, बिजली, पशु चिकित्सा और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। विजय प्रकाश ने बताया कि मवेशियों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद जेसीबी की मदद से मिट्टी दफना दिया गया। बिजली विभाग के जेई विकास यादव ने बताया कि लोहे के तार में बिजली का करंट प्रवाहित किया गया था। इसके सम्पर्क में आने से तीन मवेशियों की मौत हुई है। इस प्रकरण में आरोपी के खिलाफ तहरीर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है।