गोंडा में विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर छात्रों की छात्र पंचायत
गोंडा में विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर छात्रों की छात्र पंचायत
गोंडा जिले में ABVP के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में छात्र गोंडा में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर मांग कर रहे हैं
छात्रों ने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई, तो गोंडा में विश्वविद्यालय का निर्माण नहीं शुरू हुआ, तो आगे चलकर के हम लोगों द्वारा जन आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार और गोंडा जिला प्रशासन की होगी।
बीते दिनों उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कैबिनेट में गोंडा देवीपाटन मंडल में विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर के घोषणा की थी। गोंडा जिले के डोमाकल्पी में विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर के जमीन भी चिन्हित कर लिया गया था। शासन को प्रस्ताव भी भेज दिया गया था। लेकिन ऐसे में विश्वविद्यालय गोंडा स्थापना की बात जैसे ही सामने आई की पड़ोसी जिले बलरामपुर के लोगों ने भी बलरामपुर में विश्वविद्यालय स्थापना की मांग तेज कर दी थी। जिसके बाद अब बलरामपुर में विश्वविद्यालय की स्थापना होने जा रही है। ऐसा संकेत वहां के जनप्रतिनिधियों ने दिया है।
ऐसे में गोंडा जिले के सैकड़ों की संख्या में छात्र एबीबीपी के नेता शिवम पांडेय की अगुवाई में छात्र पंचायत कर रहे हैं।
एबीवीपी के छात्र नेता शिवम पांडे ने बताया कि हम लोगों द्वारा 50 दिन में गोंडा जिले के विभिन्न गांवों और मोहल्ले में छात्र पंचायत का आयोजन करके एक लाख पोस्टकार्ड और एक लाख हस्ताक्षर इकट्ठा करके 16 अक्टूबर को बेहोश प्रदर्शन के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजेंगे। गोंडा में विश्वविद्यालय स्थापना की मांग करेंगे।
आज छात्र अंबेडकर चौराहे पर सड़क पर बैठकर पढ़ाई करने लगे इस अवसर पर छात्र पंचायत के संयोजक शिवम पांडे ने बताया कि हम लोग कई बार शासन प्रशासन को ज्ञापन प्रदर्शन आंदोलन के माध्यम से बता चुके हैं कि हमारे यहां विश्वविद्यालय क्यों महत्वपूर्ण है लेकिन प्रशासन के कानो में जु नहीं रेग रही है इसी को लेकर आज हम सभी लोग अम्बेडकर चौराहे पर सड़क के किनारे बैठकर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं क्योंकि हमारे जनपद में कोई विश्वविद्यालय नहीं है जहां पर बैठकर हम लोग पढ़े जब विश्वविद्यालय नहीं है तो इसीलिए हम सभी लोग आज यहां पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं वहीं मीडिया संयोजक धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया की हम सब गरीब घर के छात्र हैं जो बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी में या बाहर जाकर पढ़ाई नहीं कर सकते इसी वजह से हम सभी यहां पढ़ाई कर रहे हैं।