प्रधान पुत्र पर जानलेवा हमले मामले में अब तक किसी की नही हुई गिरफ्तारी
प्रधान पुत्र पर जानलेवा हमले मामले में अब तक किसी की नही हुई गिरफ्तारी
गोंडा/कटरा बाजार । थाना क्षेत्र कटरा बाजार के ग्राम पंचायत कलवारी के प्रधान भगौती प्रसाद गोस्वामी के बेटे रामदेव को गांव के ही कुछ लोगों ने सुखरामपुरवा के पास घेर कर तंमचे से गोली मार दी थी। प्रधान पुत्र के ऊपर हुए जानलेवा हमले में सोमवारवार देर रात को ही घायल रामदेव के भाई रामकुमार की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया था। वही घायल रामदेव को परिजनो ने गोंडा जिलास्पताल पहुचाया जहां हालत नाजुक देख डाक्टर ने उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था लखनऊ के ट्रामा सेंटर में उसका इलाज कराया जा रहा था। हालत में सुधार होने पर तींन दिन बाद परिजन उसे गोंडा जिलास्पताल के लिए ले आए जहां वह भर्ती है जहां उसकी हालत में सुधार बताई जा रही है। रामदेव के पिता भगवती गोस्वामी का आरोप है कि घटना के बाद पुलिस हाथ पर हाथ रखे अपराधियों की मदद कर रही है अभी तक ना ही किसी की गिरफ्तारी हुई है और ना ही कोई ठोस कारवाई, ऊपर से पुलिस हमारे बेटे से पूछताछ के बाद मामले को दबाना चाह रही है। वही घटना के बाद क्षेत्रीय विधायक बावन सिंह ने परिजनों से फोन पर हालचाल लेते हुए मामले में सक्त कारवाई करने काआश्वासन दिया है। प्रधान पुत्र को घेर कर हुए गोली कांड मामले को चार दिन होने को है लेकिन इस मामले में पुलिस ने अब तक एक को भी गिरफ्तार नही किया जिससे क्षेत्र के लोग पुलिस प्रशासन पर आक्रोशित है वही घायल रामदेव के भाई रामकुमार ने बताया कि मामले में पुलिय उल्टा ही सवाल कर रही है पूरे प्रकरण में पुलिस का रवैया ठीक नही दिख रहा है जिसकी शिकायत पुलिस कप्तान से मिलकर करेगें। इस संबंध में इंस्पेक्टर करुणाकर पांडेय ने बताया कि घालय व्यक्ति का बयान लेने के लिए डाक्टर की अनुमति नही मिली है बयान दर्ज होने के बाद ही कारवाई की जाएगी।