अयोध्या डिपो की सरकारी रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर
अयोध्या डिपो की सरकारी रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर

मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार कर दो किलोमीटर तक रोडवेज में फांसी मोटरसाइकिल को घसीटता रहा रोडवेज चालक
शुबह करीब नौ बजे हाइवे के किनारे मोटर साइकिल से नवीन सब्जी मण्डी सब्जी लेने जा रहे पिता पुत्र को रौनाही थाना के सत्ती चौराहा पुलिस चौकी क्षेत्र में मौर्य ढाबा के पास अयोध्या से लखनऊ की तरफ जा रही अयोध्या डिपो की सरकारी रोडवेज बस नम्बर UP 42 AT 9664 ने मोटर साइकिल सवार को पीछे से जोर दार टक्कर मार दी इस जोरदार टक्कर में पिता पुत्र मोटरसाइकिल से छटक कर दूर गिर गए पर टक्कर तेज होने की वजह से मोटरसाइकिल रोडवेज बस में ही फॅस गई इतनी भीषण दुर्घटना होने के बाद भी रोडवेज चालक ने अपनी बस को नहीं रोका और रोडवेज में फांसी हुई मोटरसाइकिल को घसीटते हुए भागने लगा रोडवेज चालक को भागते देखा लोगों ने रोडवेज का पीछा किया और घटनास्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर रुदौली कोतवाली क्षेत्र के लोहिया पुल के पास स्थित पावर ग्रिट पर रोडवेज को रोक लिया और पुलिस को सूचना दी, हादसे में घायल ग्राम बरसेंडी निवासी राम धीरज पुत्र रवि की स्थिति नाजुक देख खून से लथपथ स्थिति में एंबुलेंस द्वारा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया मौके पर पहुंची रुदौली पुलिस ने रोडवेज बस सहित ड्राइवर को कब्जे में ले लिया है और विधिक कार्रवाई कर रही है