गोंडा में ट्रैक्टर ने बाइक सवार दोस्तों को रौंदा
गोंडा में ट्रैक्टर ने बाइक सवार दोस्तों को रौंदा
गोंडा में मंगलवार की देर शाम सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई है। तीनों युवक बाइक पर सवार होकर बलरामपुर की तरफ से गोंडा आ रहे थे। गोंडा की तरफ से जा रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचना दी। घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के सालपुर पुलिस चौकी के पास की है।
बलरामपुर जिले के चमरूपुर का रहने वाला 19 वर्षीय आकाश, 20 वर्षीय विवेक और 20 वर्षीय अमरेश एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोंडा की तरफ आ रहे थे। अचानक देहात कोतवाली क्षेत्र के सालपुर पुलिस चौकी के पास पहुंचते ही गोंडा की तरफ से सालपुर जा रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। जिससे तीनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के जेब से मिले मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी है। सूचना पाकर परिजन गोंडा पहुंचे। वहीं सूचना मिलने पर बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम भी जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
देहात कोतवाल ने बताया कि सालपुर पुलिस चौकी के पास ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत हुई है। जो बलरामपुर जिले के श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के चमरूपुर के रहने वाले हैं। तीनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों को भी सूचना दे दी गई है, परिजन भी गोंडा पहुंच गए है। पूरे मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।