विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम और विद्युत उपकेंद्र में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया
विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम और विद्युत उपकेंद्र में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया
विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम और विद्युत उपकेंद्र चौक के जेई नरेश अग्रवाल के संयुक्त नेतृत्व में चौक में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया । चेकिंग अभियान के दौरान चौक में बिजली के बड़े बकायेदारों को चेतावनी दे गई। साथ ही साथ कटिया कनेक्शन तथा बाईपास कनेक्शन से विद्युत चोरी करने वालों का विद्युत कनेक्शन काट कर कार्यवाही की गई।जेई विजिलेंस सुशील कुमार ने बताया कि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा आदेश के अनुसार कांबिंग कराया जा रहा है। जिसमें जितने भी कटिया कनेक्शन या बाईपास कनेक्शन हैं। उन कनेक्शन की सघन चेकिंग की जा रही है। जो बिजली चोरी या बाईपास कनेक्शन के अनियमितता में पाया जाता है। उसे बिजली अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।जांच में यह पाया गया कि बहुत से उपभोक्ता ऐसे हैं। कि घर के कनेक्शन को दुकान में इस्तेमाल कर रहे हैं । उन कनेक्शन को घरेलू से कमर्शियल कराने के लिए फार्म दिया जा रहा है ।सुबह और शाम बिजली शेड्यूल के अनुसार बिना उपभोक्ता को नुकसान पहुंचाए लगातार चेकिंग की जाएगी। इसी क्रम में दो लोगों के ऊपर कारवाई भी की गई है।