गोंडा में स्वच्छता पर आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर
गोंडा में स्वच्छता पर आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दो अक्टूबर से चलाये जा रहे “स्वच्छता जागरूकता अभियान” के तहत शुक्रवार को नितिन श्रीवास्तव अपर जिला जज एफटीसी की अध्यक्षता में फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कालेज में स्वच्छता पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण तथा सरस्वती वंदना से हुआ। मुख्य अतिथि अपर जिला जज नितिन श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि विद्यार्थी के लिए ज्ञानार्जन का यह महत्वपूर्ण समय है, विद्यालय वह पवित्र स्थान है जहां भविष्य की नींव रखी जाती जिसमें शिक्षक मार्गदर्शन प्रदान करते हैं ऐसे में विद्यार्थियों को मेहनत और समर्पण भाव से विद्या का अर्जन करना चाहिए और अपने अभिरुचि को पहचान कर अपने कैरियर का क्षेत्र चुनना चाहये साथ ही साथ अपने विद्यालय को अपना मान कर इसकी स्वच्छता और सफाई को बनाये रखें साथ ही अपना लक्ष्य ऐसा चुनें जिसमें स्वयं के साथ -साथ समाज का भी भला हो।
इस विधिक साक्षरता शिविर में सभी छात्र छात्राओं को शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत शिक्षा, गुणवत्तापरक शिक्षा, नि: शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009, नि: शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली -2010, राष्ट्रीय शिक्षा नीति की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, भारतीय संविधान में शिक्षा संबंधी प्रावधान जैसे अनुच्छेद 21A, 41, 45, 51 A, आदि के बारे में बिन्दुवार विस्तारपूर्वक जानकारियां प्रदान की गयीं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पटेल, सहायक अध्यापक राज वर्धन श्रीवास्तव, ऋषि कुमार शुक्ला,विनय कुमार शुक्ला,अभिजीत कुमार सिंह, रमेश कुमार शुक्ला, श्रीमन्नारायण दूबे,श्री गंगा प्रसाद द्विवेदी, महेश यादव पीटीए व सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।