गोंडा
Trending

गोंडा में अवैध शराब कारोबारियों पर करवाई, छापेमारी में 250 किलो महुआ नष्ट

गोंडा में अवैध शराब कारोबारियों पर करवाई, छापेमारी में 250 किलो महुआ नष्ट

गोंडा में जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार रविवार को आबकारी निरीक्षकों द्वारा जनपद के काजीतरहर, नैनागढ़, बरसैनिया, अम्बरपुर, पुरैना, अहिरनपुरवा आदि ग्रामों में दबिश दी गई। दबिश के दौरान 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया व 250 किलो लीटर महुआ लहन नष्ट किया गया। अवैध छापेमारी के दौरान आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अन्तर्गत दो अभियोग पंजीकृत किया गया, तथा मौके पर 03 भट्ठी नष्ट की गई।
आबकारी निरीक्षकों द्वारा अभियान के दौरान जनपद की भांग की दुकानों, बस स्टैंड, करनैलगंज, कटरा बाजार, परसपुर, चौरी चौराहा, बालपुर, करनपुर, बभनान, गौराचौकी, मछलीगांव, रानीगंज, मसकनवा तथा खालेगांव का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुज्ञापियों को भांग की दुकानों से गांजा आदि अन्य मादक पदार्थों की बरामदगी होने की दशा में जेल कर अनुज्ञापन निरस्तीकरण की चेतावनी दी गई।
इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार जनपद में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी निरन्तर चल रहा है, जनपद में अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों को बक्सा नहीं जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share