वंशादि मोटर्स इलेक्ट्रिक लोडिंग व सवारी वाहन शो रूम का मंडलाआयुक्त गौरव दयाल ने फिता काटकर किया गया शुभारंभ
वंशादि मोटर्स इलेक्ट्रिक लोडिंग व सवारी वाहन शो रूम का मंडलाआयुक्त गौरव दयाल ने फिता काटकर किया गया शुभारंभ
अयोध्या के सहादतगंज अब्बूसराय बाईपास के निकट वंशादि मोटर्स के शो रूम का हुआ भव्य शुभारंभ। मुख्य अतिथि के ऱूप मे आये मंडलायुक्त गौरव दयाल और नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता रहे। व विशिष्ट अतिथि के तौर पर संयुक्त रूप से व्यापार मंडल के पंकज गुप्ता रहे। आए हुए सभी अतिथियों का शोरूम के प्रबंधक तरुण मित्तल ने बुके देकर स्वागत किया। और आए हुए मुख्य अतिथि के तौर पर मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने फिता काटकर शोरूम का शुभारंभ किया। ये इलेक्ट्रिक लोडिंग व सवारी गाड़ियों का पहला शोरूम है। शोरूम का प्रबंधक तरुण मित्तल ने बताया कि इस इलेक्ट्रिक गाड़ियों का माइलेज 125 किलोमीटर है। और लोडिंग गाड़िया 15 क्विंटल माल लोड कर सकेंगे। इलेक्ट्रिक वाहन शो रूम में बिजली चार्जिंग से चलित वाहनों की नई खेप लाई गई है। यह इलेक्ट्रिक वाहनो से प्रदूषण मुक्त रहेगा।अयोध्या की दिशा में कारगर साबित होगा। इस उद्घाटन समारोह में व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता, ज्ञान केसरवानी, दिलीप कुमार चंद्र, प्रकाश गुप्ता, तरुण मित्तल, अरुण अग्रवाल, नीरज जायसवाल, दीपू मिश्रा, आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।