प्रभु श्री राम की राम बारात में देखने को मिला श्रद्धालुओं का जन सैलाब
प्रभु श्री राम की राम बारात में देखने को मिला श्रद्धालुओं का जन सैलाब
प्रभु श्री राम की राम बारात में देखने को मिला श्रद्धालुओं का जन सैलाब साहबगंज रामलीला समिति हैदरगंज प्रताप नगर रामलीला समिति बाल राम लीला समिति कोठा पार्चा फतेहगंज राम जानकी मंदिर रामलीला समिति द्वारा भगवान राम की शोभा यात्रा निकाली गई इस दौरान श्री राम के गगन भेदी उद्घोष से पूरा परिवेश राममय हो गया भगवान राम और माता सीता की मनमोहक छवि का दर्शन करने के लिए सड़क पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली लोगों ने जगह-जगह दर्शन पूजन आरती पुष्प वर्षा कर कर प्रभु श्री राम की बारात का स्वागत किया जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया यह शोभा यात्रा में लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला लोगों का कहना था कि जो 500 वर्षों का हम लोगों ने सपना देखा था वह 22 जनवरी को साकार होने जा रहा है श्रद्धालु ने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी की प्रशंसा की यह शोभा यात्रा अपने-अपने स्थान से निकलकर पुनः अपने स्थान प्रस्थान की।