गोंडा में वन्य जीव का शिकार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
गोंडा में वन्य जीव का शिकार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
गोंडा में प्रतिबंधित वन्य जीव का शिकार करने वाले गिरोह का कोतवाली इटियाथोक पुलिस ने भंडाफोड किया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को पकड़कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि कोतवाली इटियाथोक के श्रवण सोनकर पुत्र प्रहलाद निवासी मधई जोत निवासी अपने दो अन्य साथियों के साथ कुआनो जंगल के आसपास रात में बड़े जाल को लगाकर वन्य जीव का शिकार करता था। वन्य जीव का शिकार करने के बाद उसको दूसरे जगह अच्छे दामों में बेच थे। सूचना पर कोतवाली इटियाथोक पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले में तीन आरोपी रवि सोनकर, जगराम सोनकर और श्रवण कुमार को कुआनों जंगल के पास काली माता स्थान के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस को मौके पर दो बड़े जाल, सब्बल सहित चाकू बरामद हुए। प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक अरुण कुमार त्रिगुणायक ने बताया वन्य जीव का अवैध रूप से शिकार करने वाले गिरोह को पकड़कर विभिन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।