गोंडा करनैलगंज । एक परिवार के लिए दीपावली का पर्व उस वक्त अचानक मातम में तब्दील हो जब बाइक से जा रहा परिवार ट्रक की चपेट में आ गया। इसमें एक महिला की ट्रक के नीचे कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई और उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि क्षेत्र के सिकिहा गांव निवासी दीन दयाल अपनी पुत्री हीमा को बाइक से लेकर जा रहे थे। इसी बीच करनैलगंज से नवाबगंज मार्ग स्थित पीएस स्कूल के सामने एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए। इससे 35 वर्षीय महिला हीमा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और दीन दयाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के बाद गोण्डा रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में हीमा की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।