गोंडा में महिला को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, खराब हालत में जिला अस्पताल में भर्ती
गोंडा में महिला को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, खराब हालत में जिला अस्पताल में भर्ती
गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक 30 वर्षीय महिला को पारिवारिक विवाद को लेकर ससुराल के लोगों द्वारा पेट्रोल डालकर जलाए जाने का मामला सामने आया है। जहां गंभीर हालत में घायल महिला को इलाज के लिए गोंडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित महिला के भाई ने गोंडा पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बहन के ससुराल जनों पर पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
30 वर्षीय महिला संतोष मिश्रा को पारिवारिक विवाद को लेकर के उसके परिवार के ही राम नरेश,बब्लू और परिवार के अन्य लोगों ने पेट्रोल डालकर जलाकर मारने का प्रयास किया है। जिसे गंभीर हालत में गोंडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित महिला के भाई मणि मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल को शिकायती पत्र देकर परिवार के लोगों पर पारिवारिक विवाद को लेकर पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप लगाया है।
नवाबगंज थाना अध्यक्ष मनोज राय ने बताया कि पूरे मामले में तहरीर मिली है। तहरीर प्राप्त करके आगे की जांच की जा रही है। जांच में जो भी निकाल कर आएगा विधिक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक को परिवार के लोगों ने मिलकर शिकायती पत्र दिया है वहां से भी शिकायती पत्र आने पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।