कब्जे से 31 सिलेंडर बरामद,आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
तरबगंज (गोंडा)
क्षेत्र के बेलसर बाजार मे मोबाइल सेंटर व किराना स्टोर की आंड़ मे चल रहे अवैध गैस सिलेंडर भंडारण व रिफलिंग के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए आपूर्ति निरीक्षक ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
नगर पंचायत बेलसर के वार्ड संख्या 16 चांदपुर निवासी सरजू प्रसाद की बाजार मे गोंडा रोड पर अभिषेक मोबाइल सेंटर की दुकान थी जहाँ से किराना स्टोर भी चलाया जा रहा था।
बेलसर आपूर्ति निरीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने दुकान का औचक निरीक्षण किया जहाँ से अवैध रूप से गैस सिलेंडर का भंडारण व रिफलिंग करते पाया गया।
दुकान से घरेलू, कामर्शियल व छोटे कुल मिलाकर 31 सिलेंडर संग्रहित किये गए थे।साथ ही अवैध रूप से रिफलिंग करने के संयत्र व रेगुलेटर भी बरामद किए गये।
आपूर्ति निरीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बरामद अवैध सिलेंडर को कब्जे मे लेते हुए नजदीक के विशेन भारत गैस एजेंसी बेलसर के सुपुर्दगी मे दिया गया है एवं आरोपी दुकान मालिक सरजू प्रसाद के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।