गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर गांव में शौर्य भवन के शिलान्यास किया गया। जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया। कार्यक्रम में पद्म विभूषण आदित्य बिड़ला ग्रुप की चेयरमैन राजश्री बिड़ला, श्रीसीमेंट के चेयरमैन हरिमोहन बागड़ सा सहित देश के कई बड़े उद्योगपति शामिल हुए। ये शौर्य भवन 200 करोड़ रुपये की लागत से 1 लाख स्क्वायर फीट में बनाया जाएगा।
जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा,” मैं जो चाहता था वो पूरा हो गया, हम चाहते थे कि अयोध्या के रामलला मंदिर में विधर्मियों को 1 इंच जमीन ना मिले, मेरा ये सपना पूरा हुआ। उच्चतम न्यायालय में राम मंदिर निर्माण के लिए कितने प्रश्न हुए, इसका जवाब देना उचित नहीं है। राम लला हमको मिल गए, राम जन्मभूमि हमको मिल गई। अब तो मेरी सिर्फ एक ही इच्छा है और वह दिन मुझे देखना है कि पाकिस्तान द्वारा अधिकृत कश्मीर हमको वापस मिल जाए। “
जगद्गुरु ने आगे कहा “, हमारी ये भी इच्छा है कि चीन द्वारा भारत की अधिकृत 800 वर्ग मील जमीन जो लद्दाख में है, वह मुझे मिल जाए। हमारा भारत अखंड हो, कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारा भारत अखंड हो जाए। शौर्य भवन जो बनने जा रहा है, हमें लगता है कि इसका भी यही संकल्प है। भारत में शौर्य जगता रहे, यही मेरा आशीर्वाद है और हमको अखंड भारत चाहिए और बहुत जल्द ही हमको जम्मू कश्मीर मिलेगा और चीन द्वारा कब्जा की गई जमीन भी वापस मिलेगी। ये मेरा विश्वास है। “