उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के मछमरवा गांव में कल जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी एक दूसरे पर लाठियां बरसायीं। सड़क किनारे हो रही इस मारपीट को देखने के लिये भीड़ लग गयी। हालांकि कोई भी बीच बचाव कराने की हिम्मत नहीं जुटा सका दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में चार महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए। सभी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर दो महिलाओं समेत 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट का यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। इस मारपीट में एक पक्ष के सूरज (30), विनय (30) किरन (22) समुद्रा देवी (40) व दूसरे पक्ष की इंद्रावती (72), शकुंतला (42) व रामचन्द्र (30) घायल हो गए। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों के घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उपचार कराया। मारपीट का यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
छपिया थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मछमरवा गांव में दो पक्षों में मामा मारपीट हुई थी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वायरल वीडियो के आधार पर जांच करके दोनों पक्षों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर दो महिलाओं समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच में जुटी है।