गोंडा जिले के करनैलगंज क्षेत्र अन्तर्गत जहांगीरवा रेल्वे क्रासिंग के निकट एक हादसा हुआ है दरअसल बहराइच से कोटवा धाम जा रहे मेलार्थियों से भरे ट्रैक्टर ट्राली को कर्नलगंज के जहांगिरवा रेलवे क्रासिंग के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी। ट्रक की ठोकर से ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे खड़े एक दूसरे ट्रक में जा घुसी। इस भीषण हादसे के बाद सड़क पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पीआरवी व भंभुआ पुलिस चौकी के सिपाहियों ने घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगों को मेडिकल कॉलेज गोंडा रेफर किया गया है। हादसा बृहस्पतिवार की रात करीब 12 बजे का हुआ।
बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र से 40 मेलार्थियों का जत्था ट्रैक्टर ट्राली से कोटवाधाम राम नगर बाराबंकी जा रहा था। गोंडा-लखनऊ मार्ग स्थित जहांगिरवा रेलवे क्रासिंग के समीप पीछे से गन्ना लदे ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे ट्रैक्टर सामने खड़े दूसरे ट्रक में जा घुसा और ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रैक्टर ट्राली पर सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पीआरबी 0857 व भम्भुआ पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र प्रताप सिंह टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाकर एम्बुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचाया।
हादसे में गंभीर रूप से घायल बब्लू वर्मा (28) पुत्र अमरनाथ वर्मा, अनंतराम चौहान (27) पुत्र गंगाप्रसाद व मंगल श्रीवास्तव (60) पुत्र शिव दुलारे निवासी श्रीनगर चौराहा विशेश्वरगंज बहराइच को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल गोंडा रेफर कर दिया गया है। जबकि अंकुर कश्यप, शंकर प्रसाद, नंदकुमार, कल्पा, अनीस कुमार, गीता, राम कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज में भर्ती कराया गया है। सभी घायल बहराइच जिले के बड़ेगांव विशेश्वरगंज के रहने वाले हैं। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैक्टर ट्राली से कोटवा धाम जा रहे मेलार्थी ट्राली में तख़्ते से मचान बनाकर बैठे थे। ट्राली में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। कुछ यात्री ट्रैक्टर पर बैठे थे जिन्हें ज्यादा चोट लगी है। गनीमत रही ट्राली पलटी नहीं वरना बड़ी घटना हो सकती थी।