
AIIMS और ICMR के वैज्ञानिकों ने भारत में कोविड वैक्सीन के बाद अचानक दिल का दौरा (Sudden Cardiac Death) पड़ने के मामलों पर गहराई से अध्ययन किया। इस रिसर्च में साफ किया गया है कि कोविड वैक्सीन और अचानक मौत के बीच कोई प्रत्यक्ष और ठोस संबंध नहीं मिला है।
स्टडी के मुताबिक कुछ मामलों में कोविड संक्रमण के बाद दिल की समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है, लेकिन वैक्सीन से ऐसी घटनाओं में इजाफा नहीं देखा गया। रिसर्चर्स ने कई राज्यों से आंकड़े जुटाकर उनका विश्लेषण किया और निष्कर्ष निकाला कि वैक्सीनेशन से बड़े पैमाने पर हार्ट अटैक या अचानक मौतों में कोई असामान्य बढ़ोतरी दर्ज नहीं हुई।
विशेषज्ञों ने कहा कि कोविड के समय कई लोगों में पहले से मौजूद बीमारियां, अनियमित जीवनशैली, मोटापा, धूम्रपान आदि से भी हार्ट अटैक का जोखिम बढ़ा। स्टडी में यह भी बताया गया कि महामारी के समय स्वास्थ्य जांच में कमी और इलाज में देरी से भी कार्डियक समस्याएं बढ़ सकती हैं।
AIIMS और ICMR के इस अध्ययन का मकसद यह स्पष्ट करना था कि वैक्सीनेशन को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर वैज्ञानिक नजरिया रखा जाए। विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि वे वैक्सीन को लेकर डर या भ्रांतियों में न आएं।