
हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जासूसी के आरोप में जेल में बंद है। उस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को संवेदनशील जानकारी भेजने का आरोप है। वहीं, ग्राउंड रिपोर्ट में सामने आया है कि उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके पिता घर में ही ‘कैद’ जैसे हालात में जी रहे हैं। उन्होंने बताया कि रिश्तेदार और जान-पहचान वाले लोग अब बात तक नहीं कर रहे।
ज्योति के पिता का कहना है कि बेटी को फंसाया गया है और उन्हें अपने ही लोग कन्नी काट रहे हैं। दूसरी तरफ, ज्योति के वकील ने दावा किया है कि दर्ज FIR ही असंवैधानिक है और उसमें कई कानूनी खामियां हैं। उन्होंने कोर्ट में जमानत याचिका भी दी थी जिसे खारिज कर दिया गया।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ज्योति ने व्हाट्सएप और सोशल मीडिया ऐप्स के जरिए पाकिस्तानी संपर्कों को जानकारी दी। उसकी कई विदेशी यात्राएं भी शक के घेरे में हैं। फिलहाल केस की अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी और जांच एजेंसियां उसके डिजिटल सबूतों की जांच कर रही हैं।