
टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सालों से दर्शकों की पसंद बना हुआ है और TRP लिस्ट में लगातार टॉप पर रहता है। अब इस शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े का रोल निभाने वाले एक्टर मंदार चंद्रवडकर ने खुद इसके पीछे की वजह बताई है।
मंदार चंद्रवडकर का कहना है कि इस शो की सबसे बड़ी ताकत इसकी साफ-सुथरी कॉमेडी और पारिवारिक कंटेंट है। उन्होंने कहा कि यहां कोई फालतू ड्रामा या वल्गर जोक्स नहीं होते। यही वजह है कि बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक पूरे परिवार के साथ इसे आराम से देख सकते हैं।
उन्होंने बताया कि शो में हर किरदार अपनी अलग पहचान रखता है। चाहे जेठालाल हों, दया बेन, बबिता, या फिर भिड़े मास्टर – हर कोई दर्शकों को अपना सा लगता है। मंदार का मानना है कि शो की कहानियां आम जिंदगी से जुड़ी होती हैं, जो दर्शकों को खुद से जोड़ लेती हैं।
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि गोकुलधाम सोसायटी की एकता और रिश्तों में मिठास भी इसकी खासियत है। यहां हर त्योहार और खुशी साथ में मनाई जाती है और मुश्किल वक्त में सभी एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं।
मंदार ने माना कि इतने लंबे समय तक दर्शकों का प्यार मिलना आसान नहीं होता, लेकिन ‘तारक मेहता’ की टीम मेहनत और ईमानदारी से काम करती है। यही वजह है कि शो सालों बाद भी दर्शकों के दिल में बसा हुआ है।