
इज़रायल ने 9 सितंबर 2025 (मंगलवार) को क़तर की राजधानी दोहा में हमास के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाकर हमला किया। सुरक्षा एजेंसी शिन बेट (Shin Bet) और इज़राइली वायु सेना ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। अभियानों के दौरान दोहा के Legtifya पेट्रोल स्टेशन के पास कई विस्फोट सुने गए और काले धुएँ का गुबार आकाश में फैल गया ।
इज़राइली अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस हमले का मकसद खलील अल-हैय्या सहित अन्य हमास नेता थे, जो गाज़ा में निष्प्रवासित स्थिति में संवाद प्रक्रिया चला रहे थे । हमास के दो सूत्रों के अनुसार, वार्ता दल के सदस्य हमले में सुरक्षित रहे ।
क़तर सरकार ने इस हमले को कायरतापूर्ण करार देते हुए इसे “अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन” बताया । संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुटेरेस ने इसे क़तर की संप्रभुता का उल्लंघन करार देते हुए स्थायी और स्थिर वॉर-विराम (ceasefire) की आवश्यकता पर बल दिया ।
यह हमले मध्य पूर्व में इज़रायल द्वारा ग़ाज़ा के अलावा लेबनान, सीरिया, ईरान और यमन में भी लक्षित हमास एवं सहयोगी समूहों पर किए जा रहे अभियानों की श्रंखला का हिस्सा हैं । क्षेत्रीय तनाव तेज़ होने की आशंका है, क्योंकि वार्ता प्रक्रिया पर यह बड़ा झटका हो सकता है ।