
बाहर से बंद कमरा, अंदर रोता बच्चा
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। गांव के एक मकान से बच्चे के लगातार रोने की आवाज सुनाई दी। जब ग्रामीण वहां पहुँचे तो देखा कि कमरा बाहर से बंद था। ताला तोड़कर जैसे ही अंदर दाखिल हुए, सामने 27 वर्षीय रोशनी का लहूलुहान शव पड़ा था और बगल में उसका डेढ़ साल का बच्चा रो रहा था।
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका रोशनी की शादी करीब तीन साल पहले मौदहा के मोहल्ला सराय के रहने वाले मोइनुद्दीन से हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी प्रेम विवाह थी। कुछ समय तक सब ठीक चला, लेकिन बाद में पति नशे का आदी हो गया और आए दिन विवाद करने लगा।
घटना की रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद आरोपी मोइनुद्दीन ने लोहे की रॉड से रोशनी की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने कमरे को बाहर से बंद कर दिया और मासूम बच्चे को वहीं छोड़कर फरार हो गया।
सुबह जब मोहल्ले वालों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी, तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और शक है कि वह गांव छोड़कर भाग गया है। इस हृदयविदारक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है।



