लखनऊ:- इस महीने 21 IPS/PPS अधिकारी महीने की 30 तारीख को रिटायर होंगे अधिकारी
डीजीपी समेत कई पुलिस अधिकारी रिटायर होंगे/। इसमें यूपी कैडर के 9 IPS शामिल हैं। प्रांतीय पुलिस सेवा के 12 अधिकारी शामिल हैं। IG रैंक के 2 अफसर, DIG रैंक के 3 अफसर हैं। यूपी कैडर के अरुण कुमार भी रिटायर होंगे। केंद्र सरकार में आरपीएफ में डीजी हैं अरुण कुमार एसपी रैंक के अधिकारी माधव प्रसाद वर्मा शामिल वीरेंद्र कुमार मिश्रा भी इसी महीने रिटायर हो रहे हैं।