कानपुर देहात 31:10:2021 आम आदमी पार्टीकानपुर देहात के वरिस्ठ ज़िला उपाध्यक्ष देशराज सिंह कुशवाहा ने बैठक करके आगामी विधानसभा चुनाव 2022 मे 208 भोगनीपुर सामान्य सीट से स्वयं को प्रत्याशी घोषित करते हुऐ बताया कि मैं पिछले 6 साल से आम आदमी पार्टी में जी जान से जुटा था मुझे भोगनिपुर विधानसभा से सेकडो प्रधान बीडीसी व ज़िला पंचायत सदस्याओं का समर्थन प्राप्त है कुशवाहा, सैनी, माली समाज की आबादी विधानसभा के अंतर्तगत 52 हज़ार तथा भोगनीपुर विधानसभा पिछड़ी जाति व दलित जाति बाहुल्य है पिछले वर्षो मे क्षेत्र से योगेन्द्र बाबू यादव व विनोद कटियार विधायक चुने गए है पिछड़ी जाति बाहुल्य छेत्र होने के नाते पिछड़ी जाति के क़रीब देड लाख मतदाता व दलित समाज के 72 हज़ार मतदाता तथा अल्पसंख्यक समाज के क़रीब 42 हज़ार मतदाता पाए जाते है ब्राह्मण और ठाकुर कुल मिला के 20-22 हजार ही है ऐसे में मेरी दावेदारी लगभग तय है यदि पार्टी नेतृत्व मुझे टिकट देता है तो लड़ूँगा और अगर नहीं देती है तो मै स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में जनता के सामने आऊँगा मुझे समर्थन देने में प्रमुख रूप से अनिल शर्मा , संतोष शर्मा ,ब्रजभान सिंह सचान एड , राम अवतार कन्नोजिया , मनोज नायक , हरशिद गुप्ता , सतीश सचान , वंशराज पाल , राम औतार पाल , श्री बाबू गौतम , अरुणा संख्वार , चन्द्रवती गौतम , राजेश गौतम , उर्मिला कठेरिया , निशा कठेरिया , राघवेंद्र सोनकर , विध्या सिंह , हसीन खान , राम खिलवाना दिवाकर , मथुरा प्रशाद कुलदीप गौतम , राम बाबू कुशवहा ,दिवाकर , सिद्दिक मनसुरी , आदि लोगों कि समर्थन दिया है तथा मुझे सेकडो लोगों ने आशीर्वाद देकर समर्थन किया । सागर का क्रम संतोष कुमार कुशवाहा पूर्व जिला महामंत्री के द्वारा स्वागत किया गया