चित्रकूट में कल से 13 जुलाई तक संघ की बड़ी बैठक होगी। बैठक में RSS चीफ मोहन भागवत,दत्तात्रेय होसबोले व अन्य बड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। प्रतिवर्ष यह बैठक सामान्यतः जुलाई माह में होती है , परंतु पिछले वर्ष चित्रकूट में ही आयोजित बैठक कोरोना की परिस्थितियों में नहीं हो पायी थी । स्वाभाविक रूप से इस वर्ष चित्रकूट में ही यह बैठक हो रही है । इस वर्ष भी कोरोना के नियमों के अनुसार संख्या को नियंत्रित करने हेतु कुछ कार्यकर्ता यहाँ प्रत्यक्ष रूप से व कुछ आभासी ( ऑनलाइन) माध्यम से जुड़ रहे हैं ।
9-10 जुलाई को 11 क्षेत्रों के क्षेत्र प्रचारक और सह-क्षेत्र प्रचारक बैठक में शामिल होंगे। 12 जुलाई को 45 प्रान्तों प्रान्त व सह प्रांत प्रचारक बैठक में ऑनलाइन जुड़ेंगे। 13 जुलाई को विभिन्न संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री/सचिव ऑनलाइन जुड़ेंगे। RSS अपने आंतरिक व देश के विभिन्न मुद्दों पर बैठक करेगा ।
7-8 महीनों में चुनावो के चलते RSS के लोग लगातार मीटिंग कर रहे हैं। सूत्रों के हवाले से पता चल हैं की RSS के आंतरिक सर्वे में बीजेपी की स्थिति कमजोर लग रही हैं आने वाले विधानसभा चुनाव में इसलिए आरएसएस की सक्रियता ज्यादा देखने को मिल रही हैं।