टूंडला . जेन गली मेँ एक मकान मेँ ताला तोड़ कर चोरो ने मकान के सेफ मेँ से नकदी 1 लाख 25000 रूपये की चोरी दिन दहाडे हुई .
मिली जानकारी के अनुसार जैन समाज के मंदिर मेँ जलेव मेला निकला था सारे परिजन मेले मेँ शामिल होने गए थे मकान मालिक अरविन्द जैन ने जानकारी मेँ बताया की लगभग सवा लाख रूपये की चोरी एक चांदी का गिलास व दो चांदी के सिक्के चोरी चले गए घटना की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस ने मोके पर जांच कर पड़ताल की हैं यह चोरी मात्र 15 मिनट मेँ चोरी की घटना हुई थी .