बदायूं जिले में बिसौली तहसील में मकरंदपुर, वीरमपुर, पलई, जुलेपुरवा, खुर्रमपुर भमौरी आदि के गांव के किसानों का कहना है की गंगा एक्सप्रेस वे में जा रही जमीन का बैनामा सरकार द्वारा 5 माह पहले ही करा लिया गया है और अभी तक पैसा भुगतान नही किया गया। किसानो का सरकार के खिलाफ बिसौली तहसील के अंदर ही धरना जारी है। किसान सरकार से पैसे भुगतान करने की मांग कर रहे है। इस धरने में कांग्रेस पार्टी किसानों का समर्थन कर रही है। धरने में किसान और कांग्रेस पार्टी के कुछ मुख्य कार्यकर्ता राजाराम शर्मा, एडवोकेट सी एल वर्मा, प्रेम पाल सिंह, लोक पाल सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी सोमेंद्र यादव, जिला महासचिव किसान वीर सिंह, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सातानंद पाल, सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष आकाश पाठक आदि लोग शामिल है।
