मथुरा में शनिवार की सुबह दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। जहां यमुना एक्सप्रेस-वे पर तीन वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए, वहीं नंदगांव में एक ट्रक की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई।
Category: मथुरा

मथुरा जनपद के सौंख क्षेत्र के गांव नगला बेरू में जिस सड़क का निर्माण तक नहीं हुआ, उसका लोकार्पण उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं लोक निर्माण राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने लखनऊ में बैठे-बैठे कर दिया। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी गांव में विगत दिनों सड़क के लोकार्पण की शिलापट्टिका भी लगा गए। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
भाजपा के मंत्रियों और पदाधिकारियों ने आचार संहिता लगने से पहले लोकार्पण एवं शिलान्यासों की झड़ी लगा दी। लखनऊ में बैठे-बैठे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और लोक निर्माण राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने उस सड़क का लोकार्पण भी कर दिया, जो बनी ही नहीं। सड़क के लोकार्पण की पट्टिका यही बयान कर रही है।
शिला पट्टिका में सांसद हेमा मालिनी और विधायक कारिंदा सिंह का नाम भी अंकित है। नगला बेरू में चार किमी संपर्क मार्ग के विशेष मरम्मत कार्य के लिए सरकार द्वारा 23 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की थी, अभी तक यहां मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया है और लोकार्पण हो भी गया।
मथुरा के लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन सनसवीर सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले लोकार्पण नहीं हो सकता है। शिला पट्टिका बनाने में कोई गलती हुई होगी। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मंत्री जी ने लोकार्पण व शिलान्यास किए थे।
6 दिसम्बर को लेकर छावनी बना मथुरा

4 सुपरजोन, 4 जोन और 8 सेक्टरों में बंटा शहर,शहर में बनाए गए 145 चेकिंग पॉइंट,आसमान से लेकर जमीन तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम,
ड्रोन से रखी जा रही हालात पर नजर,जगह-जगह लगाए गए अस्थाई सीसीटीवी कैमरे,सुरक्षा में 2000 से अधिक अर्धसैनिक बल तैनात,
पांच अपर पुलिस अधीक्षक, 14 पुलिस उपाधीक्षक, 40 इन्सपेक्टर, 1400 हेडकांस्टेबिल व कांस्टेबिल, 10 कम्पनी पीएसी एवं 16 कम्पनी आरएएफ तैनात,इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी भी रख रहे हालात पर नजर,सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी विशेष नजर। 6से दिसंबर श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मार्ग बंद,मन्दिर-मस्जिद मार्ग पर किसी वाहन को जाने की अनुमति नहीं,6 दिसंबर की सुबह से 7 तारीख की शाम तक ट्रैफिक प्रतिबन्ध,किसी भी वाहन को जन्मभूमि-डीग गेट की ओर जाने की अनुमति नहीं।

मथुरा- उत्तर प्रदेश में मिशन 2022 को फतह करने के लिए आज बांके बिहारी के दर्शन को पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव पाल सिंह यादव ने बांके बिहारी के चरणों में जाकर अपना चुनावी शंखनाद कर दिया है जहां पर श्रद्धा और भक्ति के साथ बांके बिहारी की पूजा अर्चना की।हमने बांके बिहारी के चरणों में दंडवत करते हुए अपने चुनावी रथ यात्रा का शंखनाद किया है जो कि परिवर्तन यात्रा के नाम से पूरी यूपी में निकाली जा रही है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में सभी दरवाजे खुले होते हैं गठबंधन को लेकर के आगे निर्णय लिया जाएगा।

मथुरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तीर्थ क्षेत्रों से शराब और मांस की दुकानें हटाए जाने के बयान पर रामनगरी के संतो ने स्वागत किया है। संत समाज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोट कोट धन्यवाद दिया है।रामलाल के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहना हैं, मुख्यमंत्री जी से हम निवेदन करेगे संपूर्ण उत्तर प्रदेश में शराब और मांस बन्द कराए।जिनते भी धार्मिक स्थल है।सभी धार्मिक स्थल पर बंद करा देना चाहिए।अयोध्या में भी इसकी मांग किया गया है।लेकिन सरकारी स्तर पर घोषणा नही हुई है।वही हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने मुख्यमंत्री जी को कोट कोट धन्यवाद दिया। राम नगरी के पंचकोशी परिक्रमा मार्ग के अंदर जो भी शराब और मांस की दुकानें उसको दूर किया जाए।मुख्यमंत्री जी को साधुवाद है। जिन्होंने इस विषय पर चिंतन किया।जगत गुरु परमहंस आचार्य ने कहना हैं। धार्मिक संस्कृति को बचाने के लिए तीर्थ क्षेत्रों से अंडा और मांस की दुकानों को अति आवश्यक हटाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अब तक का सबसे महत्वपूर्ण निर्णय रहा हैं। हम साधु संत धर्माचार्य इसका स्वागत करते हैं। धार्मिक स्थलों की सांस्कृतिक सीमा चौरासी कोस है।सभी धार्मिक स्थलों के 84 कोस के अंदर से मांस और मदिरा की दुकानें हटाए जाए।मुख्यमंत्री के इस कार्य से भारतीय संस्कृत का जो कुठाराघात हो रहा है उस पर लगेगी लगा। पुनः प्रतिष्ठित भारतीय संस्कृति होगी।




मथुरा से अलीगढ़ यमुना मार्ग पर नए पुल का फिर से दुरुस्त करने का कार्य शुरू घटिया सामग्री लगाने से कार्यदायी संस्था पर उठने लगी थी उंगली आपको बता दें उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते 3 वर्ष पहले अलीगढ़ में नए पुल का लोकार्पण किया था पर घटिया सामग्री लगाए जाने के कारण पुल में लगी हुई सरिया सीमेंट से बाहर निकलने लगी व कई गड्ढे हो गए जिसको लेकर लोग पूर्ण निर्माण पर उंगली उठाने लगे समाचार पत्रों में पुल के क्षतिग्रस्त होने की खबर कई बार सुर्खियां बनी पुल में लगाई गई घटिया सामग्री की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई जिससे अधिकारियों के कान खड़े हो गए इसके बाद नए पुल को दुरुस्त कराने का कार्य हुआ शुरू!