मैनपुरी जिले के करहल विधानसभा क्षेत्र के गांव टकहिया और सलूकनगर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरोध में धमकी भरे बोर्ड लगाए गए। बोर्ड पर लिखा कि इस गांव में भाजपा वालों का आना सख्त मना है, जानमाल की स्वयं रक्षा करें… किसान एकता सलूकनगर। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और आनन-फानन में हटवाए गए बोर्ड। एक युवक को भी हिरासत में लेने की खबर है।
यह दोनों गांव थाना बरनाहल के अंतर्गत आते हैं। थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस गांव में गई थी। वहां पर इस तरह का बोर्ड नहीं मिला। ग्रामीणों से भी जानकारी ली गई, किसी अराजकतत्व ने एडिटिंग करके यह बोर्ड सोशल मीडिया पर वायरल किया है। उन्होंने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किए जाने की बात से भी इनकार किया है।