कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण के आदेश अनुसार ग्वालटोली में ऑफलाइन हुक्का बार में छापेमारी के दौरान आठ अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जानकारी देते एसीपी त्रिपुरारी पांडे,अभियुक्तों का नाम, अभिषेक श्रीवास्तव सैफ मुशर्रफ मो सुभान सुभान इलाही सुमित छावड़ा अमित छावड़ा परविंदर सिंह और संदीप कनोजिया यह लोग हुक्का बार में हुक्का पी रहे थे इनके पास से चार हुक्का बरामद हुआ है और इन्होंने कोरोना का हाल में जो हमारे अधिनियम बनाया गया है उसके तहत इन पर अभियोग दर्ज किया गया है!
Categories
ग्वालटोली हुक्का बार में छापेमारी के दौरान आठ अभियुक्तों की गिरफ्तारी
