आगरा से इस वक्त की बड़ी खबर श्री कृष्णा हॉस्पिटल की गुंडाई का वीडियो आया सामने वीडियो में तीमारदारों को हॉस्पिटल के गुंडों ने बेरहमी से जमकर पीटा श्री कृष्णा हॉस्पिटल से आये दिन तीमारदारों से मारपीट के वीडियो आते है। सामने तीमारदारों के मरीजो से मन चाही वसूली करता है श्री कृष्णा हॉस्पिटल मनचाही वसूली न देने पर तीमारदारों को गुंडों से पिटवाता है हॉस्पिटल संचालक । बड़ा सवाल आखिर जिला प्रसाशन व स्वास्थ्य विभाग ऐसे हॉस्पिटलो के खिलाफ क्यों नही करता कठोर कार्यवाही।।
Categories
आगरा के श्री कृष्णा हॉस्पिटल की गुंडाई
