प्रशिक्षक घनश्याम सिंह व उनकी टीम ने बचाया तीन युवकों की जान, महराजपुर के ड्यौढ़ी घाट पर सिद्धार्थ यादव, रोहन भंडारी व अनुराग माथुर नामक लड़को ने गंगा नदी में लगाई थी छलांग, नदी का पानी गहरा होने के कारण युवक फंस गए थे नदी में, प्रशिक्षक घनश्याम सिंह व उनकी टीम ने तैर कर युवको को निकाला नदी से बाहर और जान बचाई ।
Categories
प्रशिक्षक घनश्याम सिंह व उनकी टीम ने बचाया तीन युवकों की जान
