
Advertisement
मनकापुर (गोंडा)।मनकापुर-लखपत नगर रेलवे स्टेशन के मध्य ट्रेन से गिरकर एक यात्री की मौत हो गई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
तड़के मनकापुर-लखपत नगर रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे ट्रैक के बीच एक शव पड़े होने की सूचना की-मैन उमेश कुमार ने लखपत नगर रेलवे स्टेशन मास्टर को दी।रेलवे मेमो सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया।पुलिस ने मृतक के पास से बरामद पहचान पत्र के आधार पर नेपाल राज्य के जिला झाॅपा के झाॅपा गांव निवासी सोमहस्दा(28) पुत्र भैया के रुप में मृतक की पहचान की है।कोतवाल चितवन कुमार ने बताया कि फोन पर मृतक के परिवार जनो को घटना की सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।