
रविवार रात से उत्तराखंड के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। खासकर राजधानी देहरादून और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। देर रात मालदेवता क्षेत्र में बादल फटने की घटना सामने आई, जिससे नदी-नालों में अचानक उफान आ गया और आसपास की कई बस्तियों में पानी भर गया।
सहस्त्रधारा, टपकेश्वर, फन वैली और मालदेवता जैसे पर्यटन स्थलों पर भारी तबाही मची है। सहस्त्रधारा में बहने वाली नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे किनारे की दुकानें और होटल बह गए। वहीं, टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भारी मलबा घुस आया, जिससे मंदिर को भी नुकसान हुआ है।
मालदेवता रोड पर बना पुल पानी में बह गया, जिससे सड़क संपर्क कट गया है। टपकेश्वर और फन वैली इलाके में कई वाहन पानी में बहते नजर आए। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर तैनात की गई हैं।
स्थानीय प्रशासन ने सभी स्कूल और कॉलेजों को सोमवार के लिए बंद कर दिया है। वहीं, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य जारी है। अब तक दो से तीन लोगों के लापता होने की सूचना है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।
देहरादून के जिलाधिकारी ने बताया कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरतमंदों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे स्थिति और बिगड़ने की आशंका है।