
गोंडा
Trending
कटरा बाजार के कौड़हा जगदीपुर के घर लगी आग
कटरा बाजार के कौड़हा जगदीपुर के घर लगी आग
Advertisement
Advertisement
कटरा बाजार (गोंडा)। थाना क्षेत्र कटरा बाजार के कौड़हा जगदीपुर के नौव्वनपुरवा निवासी हदीस ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि वह शाम पांच बजे अपनी आबादी की जमीन पर निर्माण कर रहा था तभी मोहम्मदपुर निवासी मुकदाद,सुफियान सरफराज सहित कुछ लोग अज्ञात उसके घर पर चढ़कर आए भद्दी भद्दी गाली देते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया। जब उसकी भतीजी खुननान (15)व भतीजा सुफियान बचाने आए तो उनको भी मारा पीटा व भतीजी के साथ छेड़खानी की इतना ही नही दबंग लोग उसके छप्पर के घर में आग लगा दी। और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। आग से छप्पर व उसमें रखा दो लाख नगदी सहित जेवर व गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। इंस्पेक्टर करुणाकर पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।