
गोंडा
Trending
बेकाबू होकर बाइक सड़क किनारे खंभे से टकराई,मौत
बेकाबू होकर बाइक सड़क किनारे खंभे से टकराई,मौत
Advertisement
Advertisement
गोण्डा।
बेलसर (गोंडा) ।बेलसर-गोण्डा मार्ग पर धनईपट्टी ग्राम पंचायत के पास बेकाबू होकर बाइक सवार सड़क किनारे खंभे में टकरा गया।जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानिय लोगों ने इलाज के लिए एम्बुलेंस से बाबू ईश्वर शरन मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता हैं कि थाना तरबगंज क्षेत्र के बघई पुरवा निवासी नितेश पाण्डेय पुत्र वासुदेव पाण्डेय शाम को गोण्डा से अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे, तभी धनईपट्टी के पास उनकी बाइक बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खंभे से टकरा गई। स्थानिय लोगों ने बताया कि बाइक बहुत तेज रफ्तार में थी। खंभे से टकराने के बाद वह उछल कर गिरा है।