
गोंडालाइव अपडेट
 Trending
गोंडा में अवैध गांजा और नकदी सहित एक गिरफ्तार
गोंडा में अवैध गांजा और नकदी सहित एक गिरफ्तार
Advertisement 
Advertisement 
गोंडा जिले के छपिया थानाक्षेत्र के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करके उसके पास से नकदी और अवैध गांजा बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक सतानंद पांडेय ने बताया कि चौकी बभनान अंतर्गत ग्राम ढढौआ मेहनिया में आरोपी विजय कुमार को पकड़ा गया है। वह चकचई थाना गौर जनपद बस्ती बताया। उसके पास से काले रंग के पालीथीन से एक किलो एक सौ बहत्तर ग्राम गांजा और 1220 रुपये की नकदी बरामद की गई है।



