
गोंडा
Trending
'बजरंग, विनेश-साक्षी की वजह से रद्द हुई WFI की सदस्यता''
'बजरंग, विनेश-साक्षी की वजह से रद्द हुई WFI की सदस्यता''
Advertisement
Advertisement
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) की सदस्यता रद्द होने का जिम्मेदार बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक को ठहराया है। उन्होंने कहा, ” सदस्यता रद्द होने का कारण मैं नहीं हूं, बल्कि ये धरनाजीवी खिलाड़ी हैं। इन्होंने कुश्ती के साथ मजाक किया है।देश के खिलाड़ियों के साथ मजाक किया है। बाकी बच्चे तो वापस चले गए थे। सुप्रीम कोर्ट मामला गया है। कोर्ट जो निर्णय देगा, वो तो सबको मानना पड़ेगा।” बता दें कि UWW ने 24 अगस्त को WFI की सदस्यता को रद्द कर दिया।