
Advertisement
करनैलगंज(गोंडा)। विकास खंड करनैलगंज के पौराणिक स्थल कटरा शाहबाजपुर में स्थित सदाशिव मंदिर के पुजारी ने नवरात्रि के 9 दिनों तक मंदिर में समाधि लीन रहकर तपस्या करने का प्रण करते हुए समाधि ली है। ग्राम कटरा सहबाजपुर गांव स्थित मेला बगिया स्थित प्राचीन सदा शिव मंदिर के पुजारी बाबा धर्मराज ने 9 दिन के लिए मां दुर्गा की भक्ति में लीन होने के लिए समाधि ले लिए। उन्होंने समाधि लेने के पूर्व बताया की वे नौ दिनों तक बिना अन्न जल ग्रहण किए मां की आराधना करेंगे। तथा 22 मार्च से 30 मार्च तक बाबा अन्न और जल कुछ भी ग्रहण नहीं करेंगे। इस त्याग के साथ जल से भरे नौ कलश अपने सीने पर रखकर समाधि में लेट गए। नवरात्रि समापन पर 31 मार्च को विशाल भंडारा का आयोजन भी किया जाएगा। मंदिर पर बाबा की समाधि आराधना के साथ-साथ पूजन चल रहा है।



